अब तक 4 हजार 919 मामले: केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही, कई राज्यों और विशेषज्ञों ने मोदी सरकार से की अपील



नई दिल्ली. देश में जारी 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। सरकार के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों की अपील के बाद इस पहलू पर विचार कर रही है। इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी लॉकडाउन को 3 जून तक बढ़ाने का सुझाव दिया था, जबकि वे खुद एक हफ्ते पहले अपने राज्य को कोरोना फ्री घोषित करने की तैयारी कर रहे थे। उत्तरप्रदेश सरकार ने भी संकेत दिए हैं कि वह लॉकडाउन को बढ़ाएगी। राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा था कि हम 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म कर देंगे, ऐसा कह पाना अभी असंभव है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को लॉकडाउन के बाद का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि यह लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा। 



अब तक 4 हजार 919 मामले: 8 दिन बाद में पहली बार कल संक्रमितों की संख्या घटी
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 4 हजार 919 मरीज हो गए हैं। मंगलवार को 138 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से राजस्थान में 24, महाराष्ट्र-हरियाणा में 23-23, गुजरात में 19, मध्यप्रदेश-कर्नाटक में 12-12, प.बंगाल-पंजाब में 11-11 और ओडिशा, असम, आंध्रप्रदेश में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण दूसरी और तीसरी स्टेज के बीच पहुंच गया है। हालांकि, बीते 8 दिन में कल पहली बार ऐसा हुआ जब नए मामलों में कमी दर्ज की गई। दिन भर में 489 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। 28 मार्च को संक्रमितों की संख्या में 141 की बढ़ोतरी हुई थी। अगले दिन इसमें कमी आई और 115 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई।


यह बीमारी 27 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुकी है। 137 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 386 बीमारी से उबर चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 421 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 हजार 981 मरीजों का इलाज चल रहा है। 325 ठीक हुए हैं, जबकि 114 की मौत हो चुकी है।


अहम अपडेट्स...



  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी ने किसानों की मदद के लिए जिलावार हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। इस पर उनकी उपज बेचने, उसका परिवहन और भंडारण करने की दिक्कतें दूर की जाएंगी।

  • दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 82 साल के कोरोना संक्रमित ठीक हुए। उनकी जल्द ही छुट्‌टी की जाएगी।

  • मध्यप्रदेश में उज्जैन के बिलोटीपुरा में रहवासियों का सर्वे करने गई टीम से स्थानीय लोगों ने बदसलूकी की। उन पर पथराव किया और धमकी दी। लोगों ने टीम को कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

  • भोपाल में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद विभाग के कई अफसर आइसोलेशन में गए।

  • भोपाल में पुलिस पर हमला करने के आरोप में 5 लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत केस दर्ज किया गया। सभी आरोपी गिरफ्तार।

  • हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने मंत्रियों, विधायकों, सभापति, साथ ही अलग-अलग बोर्ड और निगमों के उपाध्यक्षों के वेतन में एक साल तक 30% की कटौती का फैसला किया। विधायक निधि 2 साल तक जारी नहीं की जाएगी। यह रकम राज्य सरकार के कोरोनावायरस फंड में जमा होगी।

  • मुंबई में तब्लीगी जमात से लौटै 150 लोगों के खिलाफ आजाद मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर क्वारैंटाइन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप।

  • छत्तीसगढ़ के काेरबा में तब्लीगी जमात से जुड़े 36 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।क इन पर अपना यात्रा विवरण छिपाने और दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने का आरोप है। इन लोगों में से एक संक्रमित पाया गया।

  • आंध्रप्रदेश में 4 साल के एक बच्चे ने अपनी गुल्लक में जमा 971 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए। वह इन पैसों से साइकिल खरीदना चाहता था। 


27 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा कोरोना











































































































































































































राज्यकितने संक्रमितकितनी मौतकितने ठीक हुए
महाराष्ट्र8915270
तमिलनाडु621513
दिल्ली525716
केरल327259
आंध्रप्रदेश30445
तेलंगाना3641233
राजस्थान3251225
उत्तरप्रदेश308321
कर्नाटक175420
मध्यप्रदेश2681511
गुजरात1651123
जम्मू-कश्मीर10924
प.बंगाल91613
हरियाणा133229
पंजाब9074
बिहार3219
चंडीगढ़1815
असम2700
लद्दाख14010
अंडमान-निकोबार1000
उत्तराखंड3104
छत्तीसगढ़1008
हिमाचल प्रदेश1821
गोवा700
ओडिशा4112
पुडुचेरी500
मणिपुर201
झारखंड400
मिजोरम100
अरुणाचल प्रदेश100
दादरा एवं नगर हवेली100
त्रिपुरा100

*ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह 9 बजे बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 421 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 हजार 981 मरीजों का इलाज चल रहा है। 325 ठीक हुए हैं, जबकि 114 की मौत हो चुकी है।


देश के 8 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों का हाल



  • मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 268: मंगलवार को भोपाल में 12 नए मामले सामने आए। इनमें से 5 मरीज स्वास्थ्य विभाग से और 7 पुलिस विभाग से हैं। अब शहर में 71 संक्रमित हो गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 151 पॉजिटिव इंदौर में हैं। दोनों शहरों के जिन इलाकों से संक्रमित मिले हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। इंदौर में ऐसे 35 और भोपाल में 40 इलाकों को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इंदौर-भोपाल के अलावा मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 8, खरगोन में 4, बड़वानी में 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, बैतूल, विदिशा में  1-1 मामला आया है। 

  • महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 891: राज्य में मंगलवार को 23 नए मामले आए। इनमें से मुंबई में 10, पिंपरी चिंचवड़ में 4, अहमदनगर में 3, बुलढाणा-नागपुर में 2-2 और ठाणे-सांगली में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ के कुछ सिक्योरिटी गार्ड को आइसोलेशन में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग एक चाय की दुकान पर गए थे। इसका दुकानदार संक्रमित पाया गया है। उसके घर में रहने वाले 4 अन्य लोगों को भी क्वारैंटाइन किया गया है। 



मुंबई में वर्सोवा के माॅडल टाउन ग्राउंड में आराम करते ये लोग बेघर हैं। लॉकडाउन के दौरान यहां इनके रहने का इंतजाम किया गया है। 



  • राजस्थान; कुल संक्रमित- 325: राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए। इनमें से बांसवाड़ा में 4, जोधपुर में 9, जैसलमेर में 7, जयपुर में 3 और चूरू में 1 मरीज मिला। जैसलमेर के 7 संक्रमित बीकानेर के एक मरीज के संपर्क में आए थे। जोधपुर में संक्रमित मिले 9 लोग सोमवार को मिले मरीज के परिवार के लोग हैं। 

  • हरियाणा; कुल संक्रमित- 133: मंगलवार को मेवात (नूह) जिले में तब्लीगी जमात से लौटे 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 हो गई। अब यहां सबसे ज्यादा प्रभावित मेवात जिला हो गया है। इसके बाद पलवल में 26 मरीज हैं।

  • उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 308: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों में से 168 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। फिरोजाबाद में 27 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि 4 अप्रैल को उन्हें जांच के लिए लाया गया तो उन्होंने जिला अस्पताल की दीवार पर थूका था। उन्होंने अस्पताल में नमाज भी पढ़ी थी। उधर, उत्तरप्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के चीफ एग्जीक्युटिव एसएम शोएब ने आने वाले सब-ए-बारात उत्सव ।(8-9 अप्रैल) को देखते हुए कमेटी के ट्रस्टियों और प्रबंधकों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जायरीनों से घर पर इबादत करने को कहा जाए। 



  • बिहार; कुल संक्रमित- 32: सोमवार को बिहार में कोरोनावायरस को लेकर अच्छी खबर आई। 5 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनमें 4 सीवान और 1 पटना के रहने वाले हैं। सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। राज्य में संक्रमण के अब तक 32 मामले सामने आए हैं। 9 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 



  • गुजरात; कुल संक्रमित- 165: यहां मंगलवार को संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अहमदाबाद में 13, पाटण में 3 और भावनगर, आणंद और साबरकांठा में 1-1 मरीज मिला है। उधर, सूरत की डॉ. संजीवनी का आरोप है कि उनके पड़ोसी उन्हें अपशब्द कह रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि मुझे निश्चित ही संक्रमण होगा, इसलिए मुझे अस्पताल से यहां नहीं आना चाहिए। 

  • दिल्ली; कुल संक्रमित- 525: दिल्ली के नरेला में क्वारैंटाइन किए गए तब्लीगी जमात के लोगों में से 2 लोगों पर सफाईकर्मियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। सफाईकर्मियों का आरोप है कि जब वे सैनिटाइजेशन करने पहुंचे तो जमात के 2 लोग रूम के सामने ही पॉटी कर रहे थे। दिल्ली सरकार ने कहा कि राजधानी में अब तक 525 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 329 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। यहां अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक लाख टेस्टिंग किट के ऑर्डर दिए गए हैं। शुक्रवार के बाद बड़े स्तर पर टेस्टिंग कर सकते हैं। 


जम्मू-कश्मीर; कुल संक्रमित- 109: जम्मू-कश्मीर में अब तक संक्रमण के 109 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 2 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, राज्य में 4 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। प्रशासन यहां लगातार संक्रमण रोकने की मुहिम में जुटा है। कई इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है।



  • प.बंगाल, कुल संक्रमित- 91: मंगलवार को 11 नए मामले सामने आए। इस बीच, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राज्य में कोरोनावायरस से जुड़े मामलों के आंकड़ों को लेकर विवाद पैदा कर रही है। उन्होंने सोमवार को कहा कि राज्य में सिर्फ 61 संक्रमित हैं। इनमें से 55 मरीज 7 परिवारों के ही हैं। राज्य में सभी संक्रमित ऐसे हैं जो या तो विदेश से लौटे हैं या फिर किसी मरीज के संपर्क में आए हैं। बनर्जी ने कहा कि शनिवार शाम से अब तक 12 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है।


भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामॉल से आंशिक प्रतिबंध हटाया


कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर भारत ने बड़ी पहल की है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन और पैरासिटामॉल दवाओं के निर्यात पर आंशिक प्रतिबंध हटाया गया है। यह फैसला मानवीय आधार पर किया गया है। ये दवाएं उन पड़ोसी देशों को भेजी जाएंगी, जो भारत से मदद की आस रखते हैं। हालांकि, घरेलू जरूरतें पूरी होने के बाद स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर एक्सपोर्ट किया जाएगा। दो दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से गुहार लगाई थी कि बीमारी से निपटने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की खेप भेजें।



Popular posts
समाचार-पत्र "कर्मवीर के शताब्दी समारोह में 5 विभूतियाँ सम्मानित
Image
डब्‍ल्‍यूएचओ के नाम से वायरल लॉकडाउन का शेड्यूल फर्जी है, संगठन ने कहा- हमारे पास लॉकडाउन के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं
Image
स्टेज के हिसाब से हटेगा लॉकडाउन / ट्रेनें चलेंगी; जिस जिले में एक भी संक्रमित होगा, वहां नहीं रुकेंगी, कोच में मिडिल बर्थ बुक नहीं होगी
Image
आध्यात्मिक संवाद से सभी समस्याओं का समाधान संभव : आचार्य डॉ. लोकेश मुनि
Image